
एक सेहतमंद इंसान ही बेहतर क़ौम व समाज की तामीर करता है
“जिसने किसी की जान बचाई उसने गोया तमाम इंसानों को ज़िन्दगी बख्श दी”
पवित्र क़ुरआन 5:32


जनाब शफ़ीक उर रहमान
मैनेजिंग ट्रस्टी
ईशाते उलुमे इस्लामी व इक़बाल ए रहमानी ट्रस्ट इन्दोर मध्य प्रदेश के सम्मानीय शिक्षाविद ओर मज़हबी आलिम जनाब शफ़ीक उर रहमान साहब के दुर दृष्टि का फल हे जिसका मक़सद आर्थिक सामाजिक ओर शेक्षणिक रुप से पिछड़े हुए मुस्लिम व अल्पसंख्यक समाज को ख़ास तोर पर चिकित्सा - शिक्षा व स्वस्थ्य के क्षेत्र मे ज़मीनी स्तर पर उपर उठाकर उनके जीवन स्तर का उन्नयन करना हे ।
जनाब शफ़ीक उर रहमान साहब सम्पुर्ण इन्दोर व मध्यप्रदेश मे अपने शेक्षणिक - अकादमिक व उदारवादी धार्मिक विचारधारा के लिए जाने जाते हे, आप माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग मे प्रधान अध्यापक के पद से सेवानिवृत हे साथ ही साथ अपने मज़हबी फराईज़ को भी अदा करते हे ओर इन्दोर की ईदगाह के 34 साल से खातिब हे साथ ही निकाह के फराईज़ को भी बाखुबी अन्जाम देते हे…
जनाब शफ़ीक उर रहमान साहब इन्दोर शहर व मध्य प्रदेश मे मुसलिम समाज के नुमाईन्दे के रुप मे शामिल होते हे ओर इस्लाम के पेग़ाम अमन शांति व परस्पर सद्भावना की रोशनी पुरे सुबे मे व देश के अलग अलग हिस्सो मे जाकर फेलाते हे…
जनाब शफ़ीक उर रहमान साहब की देख-रेख मे ही ट्रस्ट मिशन शिफ़ा ए रहमानी चला रहा हे जिसके तहत क़रीब 3000 से ज़्यादा बीमार मोहताज - गरीब ओर ज़रुरतमन्द इन्सानो के आपरेशन दान-दाताओ की माली मदद से करवा चुके हे जो रुपयो की कमी की वजह से मुफ़लिसी से मजबुर थे , व सामाजिक प्रतिष्ठा गँवा देने के डर से अपने घरो मे परेशान बेठे थे ।
हमारी टीम


नवज़ार रिज़वान उर रहमान पेशे से मेकेनिकल इन्जिनियर हे ओर अपने अकादमिक बेक ग्राऊन्ड के साथ कई मल्टिनेशनल कम्पनियो मे काम कर चुके हे, फ़िलहाल ब्रिटिश कम्पनी मे इन-डायरेक्ट ख़रीदारी करने के मेनेजर हे, ओर कम्पनियो मे लगनेवाले सामानो की ख़रीदारी के विशेषज्ञ हे, अपनी हमदर्दाना रहमदिली के जज़्बे के चलते ख़िदमत के कामो मे हमेशा आगे रहते हे… कोविड 19 की वेश्विक महामारी के दोरान वह अपने कज़िन भाईय़ो के साथ अपने आस पास के इलाक़ो मे राशन बाँटना , कोविड के संक्रमण से पिड़ित मरीज़ों को हास्पिटल पहुँचाने उनके व उनके परिवार को दवाईया राशन आक्सीजन सिलेन्डर ओर आक्सीजन कन्सनट्रेशन की अपुर्ति करने के कामो में लगातार खिदमात अन्जाम देते रहे… ब्रेन ट्युमर के हर मरीज़ के आपरेशन मे आप विशेष तोर पर अपनी आर्थिक मदद मुहेय्या करवाते हे…


नवज़ार रिज़वान उर रहमान खान
ट्रस्टी कोषाध्यक्ष
दानिश रहमान गौरी पेशे से केमिकल इन्जिनियर हे ओर साथ ही उनका ख़ुद का रेडीमेड का व्यवसाय हे, समाज सेवा के ज़रिए ग़रीबो भुखो ओर बीमार ज़रुरतमन्दो की मदद करने का जुनुन हे जो उनके अपने वालिद से विरासत मे मिला हे, गरीब बीमार मरीज़ो के लिए उनका नाम ही दिलासा देने के लिए काफ़ी हे, मिशन शिफ़ा ए रहमानी से दानिश ओर उनका पुरा खानदान शुरुवाती दिनों से ही जुड़े हुए हे, कोविड 19 की वेश्विक महामारी के दोरान वह ओर उनका पुरा परिवार अपने आस पास के इलाक़ो मे राशन बाँटना , कोविड के संक्रमण से पिड़ित मरीज़ों को हास्पिटल पहुँचाने उनके व उनके परिवार को दवाईया राशन आक्सीजन सिलेन्डर ओर आक्सीजन कन्सनट्रेशन की अपुर्ति करने के कामो में लगातार खिदमात अन्जाम देते रहे
दानिश रहमान गौरी
ट्रस्टी